रुद्रप्रयाग की केदारघाटी हेतु संचालित होने वाली आर्यन एवियेशन प्रा.लि. का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (क्रैश) हो गया था। इस दुःखद घटना में इस हैलीकॉप्टर के पायलेट, मात्र 02 वर्ष की नन्हीं बालिका सहित कुल 07 व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हो गयी थी।
राजस्व उपनिरीक्षक फाटा द्वारा कोतवाली सोनप्रयाग को दी गयी तहरीर के क्रम में आर्यन एवियेशन प्रा.लि. के बेस मैनेजर विकास तोमर तथा एकाउंटेबल मैनेजर कौशल पाठक द्वारा अपने दायित्यों के प्रति बरती गई घोर लापरवाही जिससे उपरोक्त दुर्घटना कारित हुयी। शिकायत के आधार पर कोतवाली सोनप्रयाग पर मु.अ.सं. 28/2025 धारा 105 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 10 वायुयान अधिनियम बनाम विकास तोमर व कौशिक पाठक का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

More Stories
पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार
एलआईसी ने सीएम राहत कोष में दिए 1 करोड़ रुपये
पंचायत उपचुनाव को लेकर आज जारी होगी अधिसूचना, 20 नवंबर को मतदान