18 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जेएमओयू लिमिटेड में करोड़ों का घपला पौड़ी पुलिस ने किया खुलासा 9 आरोपी गिरफ्तार

जेएमओयू लिमिटेड में करोड़ों का घपला पौड़ी पुलिस ने किया खुलासा 9 आरोपी गिरफ्तार

पौड़ी पुलिस ने जेएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड में करोड़ों के घपले का खुलासा किया। साज़िश के तहत अंजाम दिए गए घपले के मामले में 9 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है। दरअसल इसी साल 5 मार्च को विजय पाल सिंह, निवासी-कोटद्वार, हाल मैनेजर सचिव प्रधान गढवाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा जीएमओयू लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष, मैनेजर, अकाउंटेंट आदि 09 व्यक्तियों के विरूद्ध जीएमओयू लिमिटेड के पैसों के गबन किया गया है। जिस सम्बन्ध में कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-70/2025, धारा- 420,406 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त जीएमओयू लिमिटेड में हुए पैसों के गबन की इस घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण कर अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

निर्गत निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह व क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्तगणों के द्वारा एक राय होकर षडयत्र के तहत मृत व्यक्तियों, जीएमओयू लिमिटेड, अन्य स्टेशन, पेट्रोल पम्पो में बिल्डिंग, कम्प्यूटर रिपैयर, मैन्टेनेन्स के नाम पर, दान-पूजा के नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन के नाम पर फर्नीचर रिपैयर, मैन्टेनेन्स नाम पर, कम्पनी, अन्य स्टेशन पेट्रोल पम्प के नाम पर लाईट व वाटर चार्जेस के रुप में विविध खर्चा, अनुबन्धित कर्मचारियों के वेतन के रूप में, ट्रैफिक अरेन्जमेन्ट के नाम पर कूटरचित बिल वाउचर्स तैयार किये गये। काल्पनिक व्यक्तियों के नामों से कूटरचित प्रार्थना पत्र तैयार कर फर्जी भुगतान दर्शित किया गया है। विवेचना में पाया कि अभियुक्त गण द्वारा वित्तीय 2023-2024 में रुपये का 2,48.43,087/-00( दो करोड, अडतालीस लाख,तैतालीस हजार, सत्तासी रुपये) का गबन किया गया है। साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा- 34/120(B)/406/42 /465/467 /468/471 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्तगणों से पूछताछ करने के पश्चात अभियुक्तगणों के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 18.06.2025 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. जीत सिंह पटवाल पुत्र स्व. गिरधारी सिंह पटवाल निवासी सिताबपुर देवी रोड कोटदवार हाल निवास मोटर नगर सिताबपुर कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवाल (पूर्व अध्यक्ष,संचालक जीएमओयू लिमिटेड)

2. ऊषा सजवान पत्नी अमित सजवान निवासी सावित्री नगर पदमपुर सुखरो कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व जनरल मैनेजर जीएमओयू लिमिटेड)

3. अश्वनी कुमार रावत पुत्र स्व0 बुद्धि सिंह निवासी काशीरामपुर तल्ला कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (पूर्व कैशियर जीएमओयू लिमिटेड)

4. मंजीत सैनी पुत्र सीता राम सैनी निवासी बालासौड सैनी कालोनी कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (सहायक लेखाधिकारी जीएमओयू लिमिटेड)

5. अशोक कुमार पुत्र स्व0 लीलानन्द निवासी ग्राम हल्दूखाता तल्ला,पोस्ट कलालघाटी, कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी (चैकिंग सैक्शन में बाबू)

See also  सचिव पेयजल ने देहरादून में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का किया निरीक्षण

6. मुकेश कुमार पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी ग्राम खनगड,पोस्ट फतेहपुर,थाना कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (कैशियर सहायक)

7. राजेश चन्द्र बुडाकोटी पुत्र  दिवाकर दत्त निवासी नजदीक,जूनियर हाई स्कूल पदमपुर सुखरौ कोतवाली कोटद्वार पौडी गढवालं (प्रधान कार्यालय का कार्यवाहक कैशियर)

8. वीरेन्द्र खन्तवाल पुत्र स्व0 सच्चिदानन्द खंतवाल निवासी बालासौड , कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल ( पेट्रोल सैक्शन क्लर्क)

9. राकेश मोहन त्यागी (लिपिक बिल सैक्शन) पुत्र हरि मोहन त्यागी निवासी हाल निवासी शिब्बू नगर कोतवाली कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल (लेखा लिपिक/बिल लिपिक)

पुलिस टीम

1. उपनिरीक्षक राजाराम डोभाल (विवेचक)

2. महिला आरक्षी अजीता