11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

महंत दिलीप रावत ने यूपीसीएल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

महंत दिलीप रावत ने यूपीसीएल पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

लैंसडाउन से बीजेपी विधायक महंत दिलीप रावत के बयान को लेकर कांग्रेस ने धामी सरकार पर तीखा हमला बोला है। कांग्रेस ने साफ किया कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार एक बार फिर अपने ही भीतर उठी आवाज़ों से घिरती नजर आ रही है। भाजपा के वरिष्ठ विधायक महंत दिलीप रावत  ने प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार, प्रशासनिक अनियमितताओं और सरकार की विफलता को लेकर जिस प्रकार से सार्वजनिक रूप से सवाल उठाए हैं, वह बेहद गंभीर और चौंकाने वाले हैं।

विकास नेगी प्रदेश अध्यक्ष, उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया) ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा अब ये बात किसी विपक्ष के नेता की नहीं कही — बीजेपी के भीतर से ही अब आवाज़ उठने लगी है, जो इस बात का प्रमाण है कि धामी सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और जनता से जुड़े मुद्दों पर असंवेदनशील हो चुकी है।”

See also  कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह

नेगी ने आगे कहा कि जब खुद सत्ताधारी दल के विधायक सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं, तो यह साफ है कि प्रदेश का प्रशासन अब जनहित से नहीं, सिर्फ अपने निजी हितों से संचालित हो रहा है।

कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि:

1. महंत दिलीप रावत द्वारा उठाए गए सभी सवालों की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच करवाई जाए।

2. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जनता के सामने आकर जवाब देना चाहिए।

उत्तराखंड की जनता हर चीज देख रही है और समय आने पर इसका करारा जवाब देगी।