17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पंचायत चुनाव को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस की अहम बैठक

पंचायत चुनाव को लेकर ऋषिकेश में कांग्रेस की अहम बैठक

प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त ऋषिकेश विधानसभा के पंचायत चुनाव प्रभारी पार्षद नगर निगम देहरादून प्रवीण त्यागी ने ऋषिकेश पहुंचकर खैंरी खुर्द स्थित कांग्रेस कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेसजनों के साथ चर्चा कर चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किया ।

विधानसभा प्रभारी प्रवीण त्यागी ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा के अठारह ग्रामसभा, तेईस क्षेत्र पंचायत व तीन जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारेगी और वार्ड पंचायत सदस्यों का भी चयन किया जायेगा ताकि कांग्रेस प्रधान के साथ साथ उपप्रधान भी काग्रेस पार्टी का बने ताकि ग्राम स्तर पर रूके विकास कार्यों को कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि पूरा करवा सकें और आने वाले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस का परचम लहराये ।

See also  सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन

जल्द ही प्रत्याशियों के नाम सामने आने पर कांग्रेस द्वारा पूरी ताकत से कांग्रेस उम्मीदवारों व कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों को जीत दिलाने में कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों को सँवारने का काम करेंगे।

प्रवीन त्यागी ने बताया कि जल्द प्रत्येक ग्रामसभा व जिला पंचायत प्रभारी नियुक्त किये जायेंगे । जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल व कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि लगातार कांग्रेस वार्ड स्तर पर जाकर बैठक कर रही है और पंचायत चुनाव में किस तरह से कार्य करेंगे कार्यकर्ताओं से मिलकर उनको बताने का काम किया जा रहा है निरंतर कांग्रेस आम जनता की लड़ाई लड़ते आई है और आगे भी लड़ेंगे जिस तरह से सत्ता पार्टी के खेमे में कमजोरी देखी जा रही है उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की पंचायत चुनाव में भाजपा पार्टी बड़े मार्जन से हार का सामना करने वाली है।

See also  देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी

बैठक में प्रदेश प्रवक्ता नीरज त्यागी महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह,श्यामपुर ब्लॉक का० अध्यक्ष विजयपाल पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गजेन्द्र विक्रम शाही, रोहित नेगी, सतीश रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहन लाल रतूड़ी, गोकुल रमोला, रवि राणा, रमेश रांगढ आदि मौजूद थे।