उत्तराखंड में धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का आक्रमण जारी है। देहरादून में आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के आह्वान पर सीएम आवास का घेराव किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के सभी सीनियर नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के रहने की उम्मीद है।
किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन
हरीश रावत ने सीएम आवास के घेराव का ऐलान किसानों की समस्या को लेकर किया है। हरीश रावत और कांग्रेस की मांग आपदा प्रभावित किसानों को उनकी बर्बाद हो चुकी फसलों का मुआवजा बढ़ाकर देने की मांग है। खास तौर पर हरिद्वार में बाढ़ की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है इसीलिए हरीश रावत ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। हरीश रावत हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे हैं लिहाजा किसानों की आवाज उठाना और सरकार पर हमलावर होना उनकी वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यानि प्रदर्शन सिर्फ बहाना है असल निशाना हरिद्वार से टिकट और हरिद्वार में अपनी सियासी ज़मीन मजबूत करना है। इससे पहले भी कई बार हरीश रावत हरिद्वार के किसानों की मांग को लेकर अलग अलग तरीके से आंदोलन कर चुके हैं। अब देखना है कि आज के प्रदर्शन में हरीश रावत के साथ कितने नेता और कितने कार्यकर्ता जुटते हैं। यानि हरीश रावत का आज इम्तिहान भी है कि क्या वो सभी गुटों को अपने साथ ला पाएंगे? अगर सभी नेता पहुंचे तो हरीश रावत अपनी लोकसभा की दावेदारी को और मजबूती से पेश कर पाएंगे।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत