6 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

परवादून कांग्रेस ने दो सीटों पर अधिकृत उम्मीदवार उतारे

परवादून कांग्रेस ने दो सीटों पर अधिकृत उम्मीदवार उतारे

परवादून जिला कांग्रेस की बैठक में जिला पंचायत चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक में दो जिला पंचायत क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा की गई। कांग्रेस परवादून जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, जल्द ही चुनाव प्रभारियों की बैठक करके रणनीति को क्रियान्वित किया जाएगा।  डोईवाला स्थित परवादून जिला कांग्रेस के कार्यालय के सभागार में आयोजित सभा में पंचायत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के लिए विस्तार से चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष उनियाल ने जिला पंचायत की माजरी ग्रांट तृतीय पर सुखविन्दर कौर तथा साहबनगर जिला पंचायत सीट पर कमलेश्वरी सेमवाल को कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया। वहीं, जिला पंचायत की द्वारा ,बड़कोट माफी, खदरी खड़कमाफ, हरिपुर कला तृतीय को स्वतंत्र घोषित करते हुए किसी को भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

See also  मुख्यमंत्री ने नमक में मिलावट की जांच के आदेश दिए

उनियाल ने कहा, जिला पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की विजय निश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रचार अभियान में पूरे मनोबल से जुटना होगा। उन्होंने कहा, जल्द ही ग्राम स्तर पर प्रभारी तैनात करके चुनावी रणनीति को क्रियान्वित किया जाएगा।  पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ता हमेशा जनता के हितों के लिए संघर्ष करते रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रत्याशियों की जीत के लिए एकजुटता से कार्य करें।  वरिष्ठ नेता ताजेंद्र सिंह ताज ने कहा, ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस की जीत निश्चित है, क्योंकि कांग्रेस ने जनता के मुद्दों पर काम किया है।  पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा, कांग्रेस हमेशा जन आंदोलनों का हिस्सा रही है। जन समस्याओं के समाधान के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता ही संघर्ष करते हैं। सभा में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,पीआईसी प्रबंधक मनोज नौटियाल,पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,ताजेंद्र सिंह ताज,रेखा बहुगुणा,प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कपरुवाण शास्त्री,देवेंद्र सिंह,सुनील बर्मन,मंडल अध्यक्ष देवराज सावन,साजिद अली,राजेन्द्र बिष्ट,मुकेश प्रसाद,कमलजीत कौर,राहुल सैनी,स्वतंत्र बिष्ट,शंकर मेहरालु,गौरव मल्होत्रा,गुरदीप सिंह,तेजपाल सिंह मोंटी,हरभजन सिंह,शंकर सिंह कन्हियाल,मनोज नेगी,आरिफ अली,लखबीर सिंह,हरप्रीत सिंह,सुनील थपलियाल,बसारत अली,संदीप थापा,युवराज पुन,भरत सौलंकी,बलराम सौलंकी,विनय कश्यप,प्रवीण कुमार सैनी,शेर सिंह सक्सेना,संजय आदि उपस्थित रहे ।