17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस की पुख्ता तैयारी

कांवड़ मेले की सुरक्षा को लेकर पुलिस की पुख्ता तैयारी

कांवड़ मेला 2025 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन और पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप द्वारा कांवड़ यात्रा सम्बन्धी व्यवस्थाओं के संबंध में जनपद पौड़ी, देहरादून व टिहरी के समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग लेकर ड्यूटी में लगे सभी कार्मिक समर्पित भाव व सहयोगात्मक व्यवहार से ड्यूटी पर नियुक्त रहने के साथ-साथ सजग व सतर्क रहकर डयूटी करने हेतु प्रेरित किया गया साथ मेला संचालन हेतु बनाये गये यातायात प्लान के अनुसार ही यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही महोदय द्वारा बताया कि ड्यूटी के दौरान कांवडियों हेतु बनाए गए प्लान से स्थानीय व्यक्तियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। इसके अलावा कांवड मेले के दौरान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

इस दौरान एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह, एसएसपी देहरादून  अजय सिंह और एसपी टिहरी आयुष अग्रवाल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों द्वारा भी कावंड़ मेला व्यवस्था को सकुशल सम्पादन करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।