प्रदेश कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हाल ही में दिए गए “ऑपरेशन कालनेमि” संबंधी बयान को एक हास्यास्पद राजनीतिक ड्रामा करार देते हुए कहा है कि—“जब राज्य में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार राक्षस का रूप ले चुके हों, तब मुख्यमंत्री जी को कालनेमि जैसे पौराणिक किरदार याद आ रहे हैं।”
जोशी ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भली-भांति समझ चुकी है कि वास्तविक कालनेमि कौन हैं—वे जो साधु के वेष में नहीं, बल्कि सत्ताधारी दल की पोशाक में जनसेवा के नाम पर छल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को अगर पाखंडियों पर कार्रवाई करनी है, तो पहले उन्हें अपनी पार्टी के अंदर झांकना चाहिए, जहां आस्था को वोटों के व्यापार में बदला जा रहा है।”
प्रदेश कांग्रेस का स्पष्ट मत है कि—
• ऐसे पाखंडी तत्वों पर कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए,
• लेकिन धर्म का राजनीतिक दोहन कर रहे लोगों से भी सवाल पूछा जाना चाहिए।
वरना जनता न हनुमान की गदा भूली है और न ही 2027 भूलेगी। श्री जोशी ने अंत में कहा कि उत्तराखंड की जनता अब ‘धर्म की आड़ में कर्म से पलायन’ करने वालों को भली-भांति पहचानने लगी है।

More Stories
देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
गैरसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी में धामी सरकार
मुख्य सचिव ने की सीएम की घोषणाओं की समीक्षा