23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मदन बिष्ट को विधानसभा अध्यक्ष की नसीहत, कहा हद में रहना जरूरी

मदन बिष्ट को विधानसभा अध्यक्ष की नसीहत, कहा हद में रहना जरूरी

द्वाराहाट से कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट का वीडियो वायरल होने के बाद सियासत जारी है। इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर के साथ हुए विवाद पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने भी मदन बिष्ट पर सवाल उठाए हैं और हद में रहने की नसीहत दी है। स्पीकर ने साफ किया है कि विधायक हों या अधिकार सभी को मर्यादा से व्यवहार करना चाहिए और शब्दों की लक्ष्मण रेखा भी पार नहीं करनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वीडियो में जो भी दिख रहा है उसकी उम्मीद किसी भी विधायक से नहीं की जा सकती स्पीकर ने ये भी कहा कि नाराजगी जताने का तरीका सामान्य भी हो सकता है किसी को भी हायतौबा मचाने की जरूरत नहीं‌ है।

See also  100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक

सीएम धामी का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट के वायरल वीडियो पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी बयान सामने आया है। धामी ने विधायक के रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। धामी ने कहा कि जिस तरीके से वीडियो में विधायक नजर आ रहे हैं सभ्य समाज में इसकी किसी को भी इजाजत नहीं दी जा सकती। पूरे मुद्दे पर धामी ने कांग्रेस को भी निशाने पर लिया। धामी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के हर मसले पर बयान आते हैं इसलिए इस मामले पर भी कांग्रेस नेताओं को बयान देना चाहिए।

कांग्रेस का पलटवार

विधायक मदन बिष्ट के मुद्दे पर कांग्रेस बैकफुट पर जरूर है लेकिन बीजेपी पर पलटवार करने से पीछे नहीं हट रही। कांग्रेस नेताओं ने माना है कि विधायक का तरीका गलत था लेकिन बेलगाम अफसरशाही की वजह से लोगों को तकलीफ होती है और जब अधिकारी विधायकों के साथ ही सही बर्ताव नहीं करते और बात तक नहीं करते तो जनता के काम कैसे होंगे। कांग्रेस ने बीजेपी को प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट कांड की याद भी दिलाई है। कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी की सरकार जब मारपीट करने वाले मंत्री पर कोई एक्शन अब तक नहीं ले पाई तो मदन बिष्ट के मुद्दे पर उसे बोलने का कोई अधिकार नहीं है।