21 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

लंदन में एक और एमओयू साइन, धामी ने क्या कहा?

लंदन में एक और एमओयू साइन, धामी ने क्या कहा?

सीएम धामी की मौजूदगी में लंदन में एक और एमओयू साइन किया गया। लंदन में उषा ब्रेको लिमिटेड के अध्यक्ष प्रशांत झावर के साथ उत्तराखण्ड में ₹1000 करोड़ के निवेश हेतु एमओयू किया। दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा गया है जो प्रदेश की आर्थिकी को नई गति प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।

विकास की राह पर बढ़ेगा उत्तराखंड

सीएम धामी ने कहा का राज्य में हो रहे निवेश के माध्यम से हम सशक्त उत्तराखण्ड के लक्ष्य की ओर मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार राज्य को विकास पथ पर अग्रसर करते हुए देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु संकल्पित है।

पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावना

ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन ने लंदन में पर्यटन कारोबार से जुड़े उघोगपतियों के साथ सीएम धामी और उनकी टीम की मुलाकात कराउ। इस दौरान उत्तराखंड में पर्यटन की संभावनाओं की जानकारी दी गई और निवेश से जुड़े पहलुओं पर चर्चा हुई। उम्मीद है कि पर्यटन में निवेश को लेकर कई लोग आगे आएंगे। आज भी सीएम धामी की कई उघोगपतियों के साथ बैठकों का दौर चलने वाला है। अब तक लंदन से 3000 करोड़ के निवेश के एमओयू पर साइन हो चुके हैं।