जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशानुसार सभी नौ विकास खंडों में शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से मतगणना प्रक्रिया संपन्न की गई। जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 26 जिला पंचायत सदस्य पदों के निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने शुक्रवार को निर्वाचित प्रत्याशियों को कलक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान किए।

चुनाव प्रक्रिया में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया। सभी मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना नहीं प्राप्त हुई।जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने चुनाव प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

More Stories
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर
यूसीसी की पहली वर्षगांठ पर उत्तराखंड में होंगे कार्यक्रम, डीएम पिथौरागढ़ ने लोगों से की सहभागिता की अपील
बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम का भव्य नजारा, सुरक्षा में डटे आईटीबीपी के जवान