24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पौड़ी में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

पौड़ी में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित उत्तराखंड पुलिस भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा आज दिनांक 03.08. 2025 को जनपद पौड़ी के श्रीनगर क्षेत्र में स्थित 08 परीक्षा केंद्रों में शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की कतारबद्ध सघन चेकिंग डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) एवं हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर (HHMD) के माध्यम से की जा रही है। चेकिंग के उपरांत ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है।

See also  मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश

परीक्षा केंद्रों पर तैनात पुलिस बल पूर्ण सतर्कता एवं सजगता के साथ ड्यूटी का निर्वहन कर रहा है ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। पौड़ी पुलिस की सक्रिय उपस्थिति और निगरानी के चलते परीक्षा अभी तक पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से चल रही है।