23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

त्रिवेंद्र रावत ने कर दिया ऐलान, बताया लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान

त्रिवेंद्र रावत ने कर दिया ऐलान, बताया लोकसभा चुनाव लड़ने का प्लान

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर दी है। चुनाव लड़ने के सवालों को अब तक टालते आ रहे त्रिवेंद्र रावत ने पहली बार खुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है साथ ही किस सीट से लड़ना चाहते हैं ये भी साफ कर दिया है। त्रिवेंद्र रावत ने कल ही धारी देवी वन डेवल करने की शुरुआत की है और कई संकेत दिये हैं। त्रिवेंद्र रावत ने साफ कर दिया है कि वो लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। पूर्व सीएम ने कहा है कि आलाकमान कहेगा तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे।

See also  सीएम धामी ने देहरादून को दी सौगात

किस सीट से त्रिवेंद्र की दावेदारी?

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर अब तक कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें निशंक के बदले हरिद्वार से उम्मीदवार बना सकती है, ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा था क्योंकि त्रिवेंद्र रावत डोईवाला से विधायक रहे हैं और ये सीट हरिद्वार लोकसभा में ही आती है, मगर अब समीकरण बदलते हुए नज़र आ रहे हैं। त्रिवेंद्र ने पौड़ी लोकसभा सीट से लड़ने के संकेत दिए हैं। एक बयान में त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पौड़ी के विकास के लिए भी बहुत काम करने की पूरी कोशिश की, लोगों की तकलीफ कैसे दूर हो इसे लेकर काम किया और इसीलिए पौड़ी के लोग उन्हें याद करते हैं। त्रिवेंद्र ने पौड़ी के लोगों का आभार भी जताया। त्रिवेंद्र की इन बातों से साफ है कि वो पौड़ी लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं और यहीं से चुनाव लड़ना चाहते हैं। हालांकि टिकट देने का फैसला आलाकमान को करना‌ है लेकिन त्रिवेंद्र की सक्रियता से पौड़ी के मौजूदा सांसद तीरथ रावत की परेशानी बढ़ गई होगी।

See also  मलिन बस्ती अध्यादेश पर नवीन जोशी ने बीजेपी सरकार को घेरा

त्रिवेंद्र ने तैयार किए मुद्दे

लोकसभा चुनाव लड़ने कि मन बना चुके त्रिवेंद्र रावत ने जनता के बीच जाने के लिए मुद्दे भी तैयार कर लिए हैं। त्रिवेंद्र रावत ने साफ किया है कि जंग में हर बार पुराने हथियारों को साइड कर नए हथियार निकाले जाते हैं लिहाजा वो भी नए हथियारों यानि मुद्दों के साथ ही जनता के बीच जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार के कामकाज के दम पर उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा भी किया है। फिलहाल बीजेपी में अब टिकट को लेकर सियासी बिसात बिछने लगी है कोई सांसद अपना टिकट कटने से बचाने की कसरत में जुटा है तो कोई नेता सांसद बनने का सपना पूरा करने के लिए टिकट की दौड़ लगा रहा है। अब आलाकमान किसपर मेहरबान होगा इसे लेकर ही सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि अपने अपने स्तर पर हर कोई खुद को मजबूत समझता है।

See also  दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज