9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

समाज कल्याण विभाग ने श्रीनगर में किया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन

समाज कल्याण विभाग ने श्रीनगर में किया क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन

समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में आज बिड़ला परिसर श्रीनगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। मेयर नगर निगम आरती भंडारी, गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के डीन प्रो. एमएस पंवार और एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में युवाओं, छात्र-छात्राओं समेत बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित दुबड़िया ने कहा कि खेल और दौड़ जैसी गतिविधियां युवाओं को नशे से दूर रखने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने सभी से नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग देने की अपील की। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों ने “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” का संदेश भी दिया।

See also  रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित