जनपद रुद्रप्रयाग में हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना से हुए नुकसान इत्यादि के आंकलन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन की अध्यक्षता व एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित हुई, उक्त बैठक में प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित रेस्क्यू कार्य सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों को उनके कार्य एवं दायित्वों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। तालजामण क्षेत्र में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि, जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी,
छेनागाढ़ क्षेत्र में जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक अभियन्ता (ग्रामीण निर्माण विभाग), जिला आबकारी अधिकारी एवं जिला परियोजना अधिकारी (उरेड़ा), देवल गांव में महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग तथा स्यूर क्षेत्र में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस, फायर सर्विस, आपदा प्रबन्धन की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्यों में लगी हैं। अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना से प्रभावित क्षेत्रों के अतिरिक्त केदारनाथ धाम यात्रा सहित जनपद के विभिन्न स्थानों पर बाधित चल रहे मार्गों को खोले जाने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
More Stories
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक
खेल दिवस के मौके पर देहरादून में कार्यक्रम, सीएम धामी ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित
उत्तराखंड के युवकों को जर्मनी में मिलेगा ये काम करने का मौका