9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोगों के लापता होने की ख़बर

चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोगों के लापता होने की ख़बर

चमोली के तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगों के लापता की खबर है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना

ग्राम कुंतरी लगा फाली में

1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)

2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)

3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)

5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिंह (40)

6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम (70)

7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)

8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)

तहसील घाट नंदानगर के गांव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।

1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)

See also  पीएम कल आएंगे देहरादून, सीएम ने परखीं तैयारियां

2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)