23 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिल्ली में धामी का रोड शो से 19000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा

दिल्ली में धामी का रोड शो से 19000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिलने का दावा

उत्तराखण्ड में प्रस्तावित #GlobalInvestorsSummit को लेकर दिल्ली में रोड शो आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी 20 देशों के सम्मेलन की मेजबानी द्वारा वैश्विक नेताओं को देश के समृद्ध इतिहास, संस्कृति एवं गतिशील अर्थव्यवस्था से परिचित कराने में मदद मिली। सीएम ने कहा कि उत्तराखण्ड को भी जी 20 की तीन बैठकें आयोजित करने का अवसर मिला। जी 20 के सफल आयोजन से हमें भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन की प्रेरणा मिली।मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा उत्तराखण्ड को औद्योगिक पैकेज दिए जाने से राज्य में औद्योगिक वातावरण बना।

See also  दून यूनिवर्सिटी में गंगधार कार्यक्रम का आगाज

रोडशो से निवेशकों को संदेश

आज प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में 1.50 लाख करोड़ की विभिन्न योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा आज उत्तराखण्ड विश्वस्तरीय पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बन रहा है। अब तक 44 लाख लोग चार धाम यात्रा पर आ चुके हैं। कांवड़ यात्रा में इस वर्ष 4.15 करोड़ शिवभक्त आये जबकि गत वर्ष यह संख्या 3.75 करोड़ रही थी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास पर्यटकों और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है, इसके लिये सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी आदि पर ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगार ही नहीं बल्कि उत्तराखण्ड के आधारभूत ढांचे को विकसित करने में भी औद्योगिक निवेश अत्यंत आवश्यक है। इसी उद्देश्य से हमने उत्तराखंड में ’’ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूके दौरे में जिस प्रकार 400 से अधिक उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से 20 हजार करोड़ रु. से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए, उससे यह सिद्ध होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं।

See also  प्री बजट कन्सलटेशन को लेकर अहम बैठक

19000 करोड़ के एमओयू साइन- सरकार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में आज नई दिल्ली में #GlobalInvestorsSummit के रोड शो के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं से 19000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, इससे प्रदेश में हजारों लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। रोड शो के दौरान जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी से 15000 करोड़ रुपए तथा यथार्थ हॉस्पिटल, डीएस ग्रुप,डिक्सन टेक्नोलॉजीज, रेडिशन ग्रुप, ओबरोय ग्रुप, एस एल एम जी, कोमयूस्म, TWI, BSS से कुल 4385 करोड़ रुपए के MoU किए गए। इस अवसर पर सचिव मीनाक्षी सुंदरम, विनय शंकर पांडे, डॉ. आर राजेश कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा तथा एमओयू करने वाले संस्थानों के प्रमुख उपस्थित थे।