9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत गोपेश्वर में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के तहत गोपेश्वर में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े के तहत आज चमोली के गोपेश्वर स्थित प्रखंड लोनिवि गोपेश्वर के प्रयोगशाला मैदान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा कुल 18 स्टॉल लगाए गए जिनके माध्यम से आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारी, सेवाएं एवं लाभ उपलब्ध कराए गए। शिविर में आमजनता की कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुयी जिनमें से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के अनुसार करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

See also  नंदा देवी राजजात को लेकर चमोली में प्रशासन की तैयारी तेज

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने, पशुपालन विभाग को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने तथा कैटल फीड की गुणवत्ता की जांच कर स्थानीय स्वयं सहायता समूह से समन्वय कर खरीदने के निर्देश दिए। कृषि विभाग को ऑर्गेनिक उत्पादों की बेहतर पैकेजिंग करने, श्रम विभाग को अपनी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक श्रमिकों तक पहुँचाने और लंबित प्रकरणों को उच्च स्तर पर निस्तारित कराने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को विवादित पानी के बिलों का निस्तारण करने तथा सभी विभागों को अपनी योजनाओं का आमजन तक अधिकाधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।