22 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

2024 चुनाव की तैयारी में जुटी महिला कांग्रेस, कल से पहाड़ के दौरे पर ज्योति रौतेला

2024 चुनाव की तैयारी में जुटी महिला कांग्रेस, कल से पहाड़ के दौरे पर ज्योति रौतेला

लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड में भी तैयारी तेज हो गई है। महिला कांग्रेस ने बीजेपी सरकार की नाकामियां जनता तक पहुंचाने का प्लान तैयार किया है। इसकी कमान खुद उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला संभाल रहीं हैं। ज्योति रौतेला कल यानी 6 अक्टूबर से टिहरी,उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और नैनीताल के दौरे पर रहेंगी। दौरे की शुरुआत देवप्रयाग से होगी। ज्योति रौतेला ने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में महिला कांग्रेस की बैठकें कर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जायेंगी। उन्होंने कहा केन्द्र और सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सशक्त तरिके से आवाज उठाई जायेगी।

मुद्दों के साथ सरकार को घेरने की तैयारी

ज्योति रौतेला ने कहा कि अल्मोडा लोकसभा भ्रमण के दौरान उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी हत्याकाण्ड की जांच सीबीआई से कराये जाने, मणीपुर में जिस तरह से महिलाओं को सरकार के नाक के नीचे निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया गया जो देश को शर्मसार करने वाला काण्ड था, अन्निवीर, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, दलितों के साथ हो रहे अत्याचार, जैसे अहम मुद्दों को अपने भ्रमण के दौरान प्रमुखता के साथ उठाया जायेगा। उन्होंने कहा केन्द्र और राज्य सरकार महिलाओं को न्याय नहीं दिला पा रही है। उन्होंने कहा राज्य में भर्ती घोटाला जिसमें भाजपा के नेता स्वयं संलिप्त रहे हैं। उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भण्डारी काण्ड में वीआईपी का नाम अभी तक उजागर नहीं हो पाया, सरकार की लचर व्यवस्था के कारण डेंगू महामारी का प्रकोप लगातार बढ रहा है। केन्द्र सरकार ने अग्निवीर भर्ती जैसी योजना लाकर देश के युवाओं के साथ धोखा कर छलने का काम किया है। उन्होंनेे राज्य के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों में उतरकर जन आन्दोलन करें ताकि देश व राज्य में हो रहे अत्याचार का बदला लिया जा सके।

See also  100 दिवसीय टीवी उन्मूलन अभियान पर जेपी नड्डा की बैठक

ज्योति रौतेला ने कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड मानवता के लिए शर्मसार करने वाला तथा देवभूमि उत्तराखण्ड की अस्मिता को कलंकित करने वाली घटना है जिसके लिए दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए जिससे ऐसा अपराध करने वालों को सबक मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार की घटनायें लगातार बढती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि कब तक देश व राज्य की जनता इनके जुल्मों को सहती रहेगी।

सरकार से सवाल पूछते रहेंगे

महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जहॉ-तहॉ परेशान किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा अगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अन्याय किया गया तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी। ज्योति रौतेला ने कहा कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने एक और कारनाम किया है जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि नई आबकारी नीति के तहत घर में बार खोलने के लिए लाईसेंस दिया जायेगा। सरकार का यह निर्णय देवभूमि को कलंकित करने वाला है। महिला कांग्रेस इसकी घोर निंदा करती है और इस निर्णय के खिलाफ महिला कांग्रेस आन्दोलन करेगी।