कल रात्रि के समय डायल 112 के माध्यम से चौकी कलालघाटी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि जय मातेश्वरी स्टील कंपनी, कलालघाटी गेट के बाहर दो व्यक्ति हंगामा कर रहे हैं, जो कंपनी को लेकर अनुचित दावा कर विवाद कर रहे हैं तथा कंपनी के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट करने पर उतारू हैं।
सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची, जहाँ उक्त दोनों व्यक्ति गार्ड के साथ हाथापाई एवं अभद्र व्यवहार करते पाए गए। पुलिस द्वारा समझाने-बुझाने का प्रयास किया गया, किंतु दोनों व्यक्ति आक्रामक रुख अपनाते हुए गार्ड के साथ पुनः हाथापाई करने लगे।
स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए दोनों व्यक्तियों को धारा 126/135/170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत हिरासत में लिया गया। उक्त दोनों व्यक्तियों को आज मा0 नयायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त*
1. नंदकिशोर (उम्र 60 वर्ष) अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय मांगेराम, निवासी- प्रीतमपुरा दिल्ली
2. आशीष (उम्र 32 वर्ष) पुत्र नंदकिशोर अग्रवाल, निवासी-प्रीतमपुरा दिल्ली

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
सीएम धामी के रिखणीखाल दौरे पर सीएम धामी ने कहा तंज, कहा अगली बार दिखाएंगे काले झंडे