9 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, निष्पक्ष जांच की मांग की

दिवंगत पत्रकार राजीव प्रताप के परिजनों से मिले कांग्रेस नेता, निष्पक्ष जांच की मांग की

उत्तरकाशी के जुझारू और निडर स्वतंत्र पत्रकार श्री राजीव प्रताप सिंह जी की रहस्यमयी मौत ने पूरे समाज को गहरे आघात में डाल दिया है। वह हमेशा आम जनमानस की आवाज़ बने, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के मुद्दे उठाते रहे और सच लिखने का साहस दिखाते रहे। उनकी अकाल मृत्यु लोकतंत्र की आत्मा पर गहरी चोट है। देहरादून के दीपनगर स्थित उनके आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल, विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक  आदेश चौहान, पूर्व पार्षद प्रत्याशी आयुष सेमवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ उनके पिता मुरारी लाल से भेंट की, शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनकी पत्नी, पिताजी तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

See also  नंदा देवी राजजात को लेकर चमोली में प्रशासन की तैयारी तेज

सभी ने पत्रकार राजीव प्रताप सिंह जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

माननीय करन माहरा जी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का वह स्तंभ है जो सच को सामने लाने का साहस करता है। आज जरूरत इस बात की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और राजीव प्रताप सिंह जी की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें सच्चा न्याय मिल सके।