उत्तरकाशी के जुझारू और निडर स्वतंत्र पत्रकार श्री राजीव प्रताप सिंह जी की रहस्यमयी मौत ने पूरे समाज को गहरे आघात में डाल दिया है। वह हमेशा आम जनमानस की आवाज़ बने, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के मुद्दे उठाते रहे और सच लिखने का साहस दिखाते रहे। उनकी अकाल मृत्यु लोकतंत्र की आत्मा पर गहरी चोट है। देहरादून के दीपनगर स्थित उनके आवास पर उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, विधायक क़ाज़ी निज़ामुद्दीन, विधायक आदेश चौहान, पूर्व पार्षद प्रत्याशी आयुष सेमवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसजनों के साथ उनके पिता मुरारी लाल से भेंट की, शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया। भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनकी पत्नी, पिताजी तथा परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

सभी ने पत्रकार राजीव प्रताप सिंह जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को इस कठिन समय में हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
माननीय करन माहरा जी ने कहा कि पत्रकारिता समाज का वह स्तंभ है जो सच को सामने लाने का साहस करता है। आज जरूरत इस बात की है कि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और राजीव प्रताप सिंह जी की मौत की निष्पक्ष जांच कराई जाए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और उन्हें सच्चा न्याय मिल सके।

More Stories
पिथौरागढ़ पुलिस ने मढ़ खड़ायत में चोरी का खुलासा किया, आरोपी गिरफ्तार
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित