उत्तराखंड में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने आज ज़ूम मीटिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक करते हुए भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा उत्तराखंड राज्य में संचालित सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव अभियान तथा प्रदेश में चल रहे महत्वपूर्ण “वोट चोर–गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान के विषय पर प्रदेश सहप्रभारी सुरेंद्र शर्मा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ मिलकर सभी जिला अध्यक्षों से चर्चा की।

उन्होंने युवा कांग्रेस की सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। साथ ही “वोट चोर–गद्दी छोड़” अभियान की अब तक की प्रगति की समीक्षा की और सभी जिला अध्यक्षों को 13 तारीख से पूर्व हस्ताक्षर फार्म कांग्रेस मुख्यालय में जमा करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह, कांग्रेस के चुनाव आयुक्त दीपक डागर, एडवोकेट. प्रकाश कुमार, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर सहित प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष उपस्थित रहे।

More Stories
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प