पुरोला से बीजेपी विधायक दुर्गेश्वर लाल ने सरकारी सिस्टम पर सवाल उठाए हैं। देहरादून में URRDA चीफ से एक गोडर पट्टी के वरिष्ठ जनों के शिष्टमंडल एवं पुरोला विधानसभा के अन्य क्षेत्रों से आए गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात की । इस दौरान विकास खण्ड नौगांव- में सारीगाड़ कंडारी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य विगत डेड़ सालों से नहीं हो रहा हैं जबकि टेंडर डेड़ साल पहले ही खुल गया था तब से लेकर आज तक तथाकथित ठेकेदार एवं अधिकारियों के व्यक्तिगत स्वार्थ से इसका खामियाजा क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है जबकि इस मोटर मार्ग के डामरीकरण एवं नवीकरण के लिए 12 करोड़ से अधिक धनराशि स्वीकृत हो रखी है।

विकास खण्ड मोरी में जखोल लिवाडी मोटर मार्ग जो 2013 से निर्माणाधीन है अभी तक कटिंग का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है जितना कार्य हुआ है वो मानकों के अनुरूप नहीं है और मार्ग खस्ताहाल में है विगत चार माह में मार्ग बंद पड़ा हुआ है ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है । मोरी सालरा मोटर मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है कटिंग मानकों के अनुरूप नहीं ग्रेड सही नहीं घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है तथा नैटवाड हरवाडी भीतरी मोटर मार्ग पर बहुत ज्यादा अनियमितता पाई गई है और आराकोट चींवा मोटर मार्ग पर भी अनियमितता तथा अन्य मोटर मार्ग की वस्तुस्थिति से पुरजोर तरीके से अवगत कराया । विधायक ने कहा कि निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदारों के व्यक्तिगत स्वार्थ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार्य मानकों के अनुरूप और समयबद्ध पूर्ण को यही हमारा ध्येय है । हमारी सरकार करोड़ों रुपए मोटर मार्गों के कायाकल्प के लिए स्वीकृत किए हैं लेकिन लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं ठेकेदारों को बक्सा नहीं जाएगा ।
बहुत जल्दी चीफ गढ़वाल यू आर आर डी ए की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर विधानसभा पुरोला क्षेत्र के इन मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया है । बहुत जल्दी सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे ।

More Stories
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प