8 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून के IT पार्क जमीन आवंटन विवाद पर कांग्रेस का कड़ा रुख, प्रीतम सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

देहरादून के IT पार्क जमीन आवंटन विवाद पर कांग्रेस का कड़ा रुख, प्रीतम सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार को देहरादून आईटी पार्क की जमीन को प्राइवेट बिल्डर को 90 साल की लीज पर आबंटित किये जाने के सरकार के निर्णय के खिलाफ उत्तराखंड के मुख्य सचिव को देहरादून स्थित IT पार्क के दो भूखंडों के 90 साल की लीज़ पर RCC Developer को आबंटित किये जाने के निर्णय को युवाओं और IT उद्योग के हित के खिलाफ बताते हुए ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि IT पार्क का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार सृजन और IT एवं सॉफ्टवेयर उद्योग को बढ़ावा देना था। लेकिन वर्तमान आवंटन निर्णय में सरकारी भूमि का रियल एस्टेट विकास के लिए इस्तेमाल किया जाना इस उद्देश्य के बिल्कुल विपरीत है। विशेष रूप से, दोनों भूखंड (R-1 = 4 एकड़, R-2 = 1.5 एकड़) केवल RCC Developer के पक्ष में दिए गए, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। प्रीतम सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा SIDCUL की स्थापना का उद्देश्य वास्तविक औद्योगिक निवेश और रोजगार सृजन था। सरकार से मांग करते हैं कि IT पार्क का उद्देश्य केवल रियल एस्टेट निर्माण न बने, बल्कि वास्तविक उद्योग और रोजगार बढ़ाने वाला केंद्र बने। सरकार से अपील करते हैं कि इस निर्णय की तत्काल समीक्षा कर हस्तक्षेप करे।

See also  रामनगर में जन वन महोत्सव का आगाज

युवाओं के रोजगार और राज्य के हित को प्राथमिकता देना सरकार की जिम्मेदारी है। असफल और गलत नीतियों से युवाओं के भविष्य को खतरे में डालना स्वीकार्य नहीं है। इस मामले से राज्य में IT पार्क भूमि आवंटन की पारदर्शिता और सरकारी नीतियां सवालों के घेरे में है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, अजय सिंह और मोंटी रतूड़ी भी मौजूद रहे।