अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष्य में सहकारिता विभाग एवं जिला सहकारी बैंक पौड़ी-कोटद्वार के संयुक्त तत्वावधान में श्रीनगर के आवास विकास मैदान में जनपद स्तरीय सहकारिता मेला तीसरे दिन रौनक पर रहा। मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहकारी बैंक टिहरी के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला और विशिष्ट अतिथि जयवीर मियां उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि सुभाष रमोला ने कहा कि सहकारिता विभाग ने राज्य की आर्थिक प्रगति में नया अध्याय जोड़ा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता अब रिवर्स पलायन रोकने और आर्थिक सशक्तिकरण का प्रभावी माध्यम बन चुकी है।
मेले में लगाए गए 165 से अधिक स्टॉल स्थानीय उत्पादों की सफलता की मिसाल बने। उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ के ऑर्गेनिक उत्पाद राजमा, मंडुवा का आटा, अचार और मक्के का आटा खरीदारों के बीच खासे लोकप्रिय रहे। उत्तराखंड रेशम फेडरेशन के कोट, टोपी, सूट, मफलर, स्टाॅल और पिछौड़े ने भी दर्शकों का मन मोह लिया। रेशम की साड़ियां महिलाओं की पहली पसंद बनीं। मुख्य अतिथियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 88 किसानों को 1.30 करोड़ रुपये के 0% ब्याज पर ऋण चेक वितरित किए। वहीं प्रगति महिला सहायता समूह (नीलकंठ) और खुशी महिला सहायता समूह (बिथ्याणी) को 5-5 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को लक्ष्मी किट और गोद भराई किट भी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, कार्यक्रम संयोजक मंडल के सदस्य महावीर कुकरेती, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

More Stories
सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं
रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
कांग्रेस ने देहरादून शहीद स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाने का लिया संकल्प