15 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम पिथौरागढ़ को दी गई विदाई

डीएम पिथौरागढ़ को दी गई विदाई

विकास भवन सभागार, पिथौरागढ़ में मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, IAS के सम्मान में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह विकास भवन परिवार द्वारा उनके स्थानांतरण के अवसर पर आयोजित किया गया, जिसमें समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस विभाग, मीडिया प्रतिनिधियों एवं सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने भावनात्मक उपस्थिति दर्ज की।

समारोह का उद्देश्य न केवल उन्हें विदाई देना था, बल्कि जनपद पिथौरागढ़ में उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक नेतृत्व, दूरदर्शी कार्यशैली, पारदर्शिता और मानवीय दृष्टिकोण के प्रति आभार प्रकट करना भी था।

जनपद के विकास में रहा उल्लेखनीय योगदान

अपने लगभग 13 माह के कार्यकाल में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने पिथौरागढ़ जनपद में अनेक विकासात्मक और जनहितकारी कार्यों को दिशा दी। उनके कार्यकाल में

नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण की प्रक्रिया को गति मिली, जिससे सीमांत जनपद के वायु संपर्क का सपना साकार होने की दिशा में ठोस कदम बढ़े।

See also  युवा आपदा मित्र योजना का एसडीआरएफ में आगाज

सीमांत क्षेत्रों में एडवेंचर टूरिज़्म एवं बॉर्डर टूरिज़्म को बढ़ावा देने हेतु नई पहलें शुरू की गईं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिले।

आपदा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ बनाते हुए प्रशासन ने पर्वतीय भूगोल के अनुरूप नई रणनीतियाँ अपनाईं।

उन्होंने जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्रों में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया।

‘मिशन जीवन’, ‘स्वच्छता अभियान’ और हर घर जल योजना जैसे कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए ग्राम स्तर तक सक्रिय निगरानी तंत्र विकसित किया।

प्रशासनिक नेतृत्व का मानवीय स्पर्श

जिलाधिकारी गोस्वामी ने अपने कार्यकाल के दौरान सदैव जन-संवेदनशीलता और संवाद आधारित प्रशासन को प्राथमिकता दी। जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुनना, त्वरित समाधान हेतु अधिकारियों को दिशा देना और नागरिकों में प्रशासन के प्रति विश्वास स्थापित करना उनके कार्य का मुख्य आधार रहा।

See also  सीएम धामी ने बांटे 1456 नियुक्ति पत्र

उन्होंने पर्वतीय भौगोलिक चुनौतियों के बीच भी विकास की रफ्तार को बनाए रखा। दूरस्थ क्षेत्रों के निरीक्षणों के दौरान स्थानीय जनता से सीधे संवाद कर योजनाओं के जमीनी प्रभाव का आकलन किया और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।

सहकर्मियों ने साझा किए प्रेरक अनुभव

समारोह में उपस्थित अधिकारियों ने जिलाधिकारी गोस्वामी के साथ कार्य करने के अपने अनुभव साझा किए।
सभी ने उनकी लीडरशिप, टीम भावना, निर्णय क्षमता और शांत स्वभाव की सराहना की। सीडीओ डॉ0 दीपक सैनी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कहा कि उनके नेतृत्व में प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता, समयबद्धता और सहयोग की भावना विकसित हुई।

See also  सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट

अपने संबोधन में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने कहा कि “पिथौरागढ़ उनके लिए केवल
कार्यस्थल नहीं बल्कि एक अनुभव
और सीख का विद्यालय रहा।”
उन्होंने जनपद की जनता,
जनप्रतिनिधियों, मीडिया और अपने सभी सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने हर परिस्थिति में साथ दिया।
उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी जनता की मुस्कान ही उनके कार्य का सबसे बड़ा पुरस्कार रही है।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफलता की कामना की। विकास भवन परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।