16 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लगभग फाइनल, दीपावली से पहले औपचारिक ऐलान संभव

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लगभग फाइनल, दीपावली से पहले औपचारिक ऐलान संभव

उत्तराखंड में संगठन सृजन अभियान को लेकर आज एआईसीसी, इंदिरा भवन, कांग्रेस मुख्यालय, नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

प्रदेश अध्यक्ष के सलाहकार अमरजीत सिंह ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त सभी पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट एआईसीसी के महासचिव श्री के.सी. वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के साथ साझा की, जिस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के विचारों के अनुरूप समाज के सभी वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व देने की दिशा में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस में जिला अध्यक्षों के चयन हेतु एक समग्र और सर्वमान्य संगठनात्मक ढांचा तैयार किया जाएगा।

See also  मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर की बैठक

इस अवसर पर पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर गहन चर्चा की गई। इसके उपरांत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, और गणेश गोदियाल के साथ व्यक्तिगत चर्चा कर सभी पक्षों के विचार सुने गए।

सभी सुझावों के आधार पर हाईकमान जल्द ही निर्णय लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षों की सूची दिवाली से पहले जारी करेगा।