वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में जनपद के सभी थाना एवं यातायात प्रभारियों द्वारा दिन और रात्रि में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाना और लापरवाह ड्राइविंग पर अंकुश लगाना था।

अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने और रेस ड्राइविंग जैसी खतरनाक गतिविधियों में लिप्त कुल 10 चालकों (कोटद्वार–02, यातायात कोटद्वार–01, रेस ड्राइविंग–02, यातायात श्रीनगर रेस ड्राइविंग–01 एवं पौड़ी–01, रेस ड्राइविंग–03) के वाहनों को मौके पर सीज किया गया। सभी चालकों के विरुद्ध एम.वी. एक्ट के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई की गई है तथा उनके डीएल निरस्तीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसके अलावा, अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 99 वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी चालानी कार्रवाई की गई।

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
सीएम धामी के रिखणीखाल दौरे पर सीएम धामी ने कहा तंज, कहा अगली बार दिखाएंगे काले झंडे