27 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हरिद्वार में नवंबर से शुरू होगा एलिवेटेड हाइवे का निर्माण, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले जाम से मिलेगी निजात

हरिद्वार में नवंबर से शुरू होगा एलिवेटेड हाइवे का निर्माण, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले जाम से मिलेगी निजात

हरिद्वार की वर्षों पुरानी ट्रैफिक समस्या का अब होगा स्थायी समाधान। राष्ट्रीय राजमार्ग-334 (दिल्ली–हरिद्वार) पर बढ़ते यातायात दबाव और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीतापुर–ज्वालापुर रेड लाइट से संस्कृत अकादमी तक एलिवेटेड हाईवे का निर्माण कार्य आगामी नवंबर माह से प्रारंभ किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए हरिद्वार सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि ये परियोजना रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आदेश चौहान की सतत पहल और क्षेत्रीय जनता की दीर्घकालिक मांग का परिणाम है।

सांसद रावत ने कहा कि ये एलिवेटेड हाईवे न केवल जाम की पुरानी समस्या का समाधान करेगा, बल्कि ज्वालापुर, राजलोक चौक, हरिलोक, ग्रीन वैली कॉलोनी, श्रीराम फ्लाईओवर और संस्कृत अकादमी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात की सुविधा सुनिश्चित करेगा।

See also  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने सीएम राहत कोष में दी 35 लाख से ज्यादा रकम

उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट हरिद्वार और सुरक्षित आवागमन की दिशा में यह परियोजना एक अहम मील का पत्थर साबित होगी। यह हरिद्वार की समग्र यातायात व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार का मार्ग प्रशस्त करेगी।

केंद्रीय नेतृत्व की दूरदृष्टि और राज्य नेतृत्व की पहल से हरिद्वार आज विकास के नए युग में प्रवेश कर रहा है। यह परियोजना पर्यटन, तीर्थ और औद्योगिक क्षेत्रों को भी सुगमता से जोड़ते हुए स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करेगी।

सांसद रावत ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार व्यक्त किया।