उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आज पौडी जनपद के रिखणीखाल दौरे को “ढकोसला ” बताया है । धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि आज के दौरे से लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के लोग बहुत उम्मीदें लगाए हुए थे परंतु मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए एक भी घोषणा नहीं की।

उन्होंने कहा कि रिखणीखाल में पॉलिटेक्निक से लेकर आईटीआई से लेकर स्थानीय अस्पताल तक बिल्कुल बंजर हो चुके हैं, स्थानीय तहसील का जो दर्जा दिया गया वहां पर बड़े अधिकारी बैठे कभी नहीं मिलते । जो अस्पताल है उसमें से अक्सर प्रसुताओं की मौत की खबर आती है जो कि वहां संसाधन नहीं है और हमेशा वहां के मामलों को कोटद्वार रेफर कर दिया जाता है। जबकि कोटद्वार का अस्पताल खुद एक सफेद हाथी बना हुआ है । धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि मुख्यमंत्री के ऐसे दोरो से राज्य की जनता को कोई फायदा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि अब भविष्य में मुख्यमंत्री अगर इस विधानसभा क्षेत्र में लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा रिखणीखाल , या जयहरीखाल,बीरोंखाल आदि क्षेत्रों का दौरा करने आएंगे तो उन्हें काले झंडे दिखाकर कहा जाएगा। “”मुख्यमंत्री वापस जाओ ।”क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों की आशाओं पर तुषारापात किया है, और उनका ये दौरा एक पिकनिक से ज्यादा कुछ भी साबित नहीं हुआ।

More Stories
सीएम धामी ने माणा में किया देवभूमि सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन
महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप
रिखणीखाल में शहीद स्मरण समारोह में शामिल हुए सीएम धामी