आगामी 73वें राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पँवार ने संयुक्त रूप से मेला ग्राउंड जीरो पर पहुँचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं और अन्य तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। चमोली जनपद का यह ऐतिहासिक मेला 14 नवंबर से गौचर खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा।

मेले की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने विभागीय अधिकारियों को समय पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने निर्देश दिए। उन्होंने बदरीनाथ हाईवे पर यातायात के सुचारू संचालन के लिए पुलिस को पुख्ता इंतजाम करने की बात कही। उन्होंने मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी स्थान को चयनित कर आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

More Stories
दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी