11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुझाए गए प्रमुख बिंदुओं पर आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में आज सचिवालय में विचार-विमर्श किया गया।

इस दौरान अधिकारियों के साथ अगले 25 वर्षों में उत्तराखण्ड के लक्ष्यों और उसके अनुरूप रोडमैप बनाने, रजत जयंती व उसके उपलक्ष्य में नवंबर माह में आयोजित किए गए विभिन्न आयोजनों व कार्यक्रमों यथा प्रवासी उत्तराखण्डी सम्मेलन, युवा सम्मेलन, सांस्कृतिक उत्सव, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन इत्यादि में सामने आए अनुभव, फीडबैक और सुझावों को साझा किया गया।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को उक्त अवधि के सुझावों, प्रयासों और अनुभवों का डॉक्यूमेंटेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव, प्रोटोकॉल को उक्त सभी सुझावों को संकलित करते हुए उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि राज्य के समेकित विकास एवं नीति निर्माण में उन बिंदुओं को शामिल किया जा सके।

See also  राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम

गौर है कि प्रधानमंत्री द्वारा उत्तराखण्ड को Spiritual Capital Of The Word के रूप में स्थापित करते हुए उसे ग्लोबल नेटवर्क से जोड़ने, उत्तराखण्ड के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में योग केंद्र, आयुर्वेदिक केंद्र, नेचुरोपैथी संस्थान, होम स्टे इत्यादि से युक्त एक समग्र पैकेज तैयार करने, हर वाइब्रेंट विलेज को पर्यटन केंद्र बनाने के लिए होम स्टे, स्थानीय भोजन व संस्कृति को बढ़ावा देने का आह्वान किया है।

प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड के स्थानीय मेलों और पर्वों को विश्व मानचित्र पर लाने के लिए One District One Festival जैसा अभियान चलाने, राज्य के पहाड़ी जनपदों को हार्टिकल्चर हब बनाने पर फोकस करने, ब्लू बेरी, कीवी, हर्बल, मेडिसिनल प्लांट जैसी भविष्य की खेती तथा फूड प्रोसेसिंग, हस्तशिल्प, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट इन सबके लिए MSME को नए सिरे से सशक्त बनाने पर बल दिया है।

See also  पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार

प्रधानमंत्री जी ने तीर्थाटन, बारहमासी पर्यटन, ईको टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म की संभावनाओं को और व्यापक व प्रबंधनीय तरीके से संपादित करने, राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में बनाने हेतु पांच से सात बड़े डेस्टिनेशन तैयार करके उन्हें विकसित करने की बात कही है।

प्रधानमंत्री जी ने उत्तराखण्ड के GI टैग प्राप्त कृषि उत्पादों को देश के घर-घर तक पहुंचाने और हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड के तहत लोकल उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में पहुंचाने हेतु ठोस कार्ययोजना बनाने का आह्वान किया है।