15 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लेकर आई CBI

भगोड़े जगदीश पुनेठा को UAE से लेकर आई CBI

CBI, विदेश मंत्रालय तथा गृह मंत्रालय के समन्वय से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से उत्तराखण्ड के वांछित भगोड़े जगदीश पुनेठा को 13 नवम्बर 2025 को भारत वापस लाया गया है।

जगदीश पुनेठा के विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा थाना पिथौरागढ़ में दर्ज FIR के तहत धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप हैं। UAE भाग जाने के बाद CBI और UAE प्राधिकारियों के संयुक्त प्रयासों से उसे चिन्हित कर हिरासत में लिया गया।

इससे पहले, उत्तराखण्ड पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 06 मई 2025 को इंटरपोल के माध्यम से जगदीश पुनेठा के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की कार्रवाई की थी। इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस की एक टीम उसे भारत लाने हेतु UAE गई और उसे लेकर नई दिल्ली पहुंची।

See also  उत्तराखंड में स्थापित होंगे 2 Economic Spiritual Zone