उत्तराखंड के सबसे बड़े IT पार्क जो देहरादून के सहस्रधारा रोड पर स्थित है उसकी लगभग 98.5 एकड़ सरकारी भूमि, जिसका वर्तमान बाज़ार मूल्य करीब ₹4,000 करोड़ है, उसके आवंटन में गंभीर अनियमितताओं और संभावित घोटाले के संबंध में आज कांग्रेस मुख्यालय से वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिनव थापर ने तथ्यों व दस्तावेजों सहित प्रेस वार्ता करी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता अभिनव थापर ने कहा की IT पार्क देहरादून की करीब ₹4,000 करोड़ कीमत वाली ये 98.5 एकड़ सरकारी भूमि के आवंटन में बहुत बड़े घोटाले की संभावना है, भारी अनियमितताएं और कुछ कंपनियों को अनुचित लाभ पहुँचाने के गंभीर संकेत विगत कुछ वर्षों से मिल रहे हैं, इसी कारण 2 वर्षों से RTI दस्तावेज़ों को दबाकर रखा गया है। ये प्रदेश के संसाधनों की लूट है और हम इस लूट के खिलाफ संघर्ष करेंगे । इस विषय पर तत्काल उच्च स्तरीय जांच बैठाई जाए और इस पूरे प्रकरण में FIR दर्ज की जाए । यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि गंभीर आर्थिक व अपराध का मामला भी है। कांग्रेस इस घोटाले को किसी भी हालत में दबने नहीं देगी और इसे जनता के बीच बड़े स्तर पर उठाएगी। ” प्रेस वार्ता में अभिनव थापर के साथ उत्तराखंड कांग्रेस सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कर्नल रामरतन नेगी , पार्षद कोमल वोहरा , शीशपाल बिष्ट, मोहन काला, अरुण बलूनी व अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

More Stories
नैनीताल में जनता से मिले सीएम धामी
वित्त सचिव ने ली राज्य स्तरीय बैंकर्स की बैठक
सेना और आईटीबीपी की जमीन से जुड़े मामलों पर डीएम चमोली की बैठक