14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के बुंगा गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

चमोली के बुंगा गांव में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

चमोली के विकासखंड नारायणबगड़ के बूंगा ग्राम पंचायत में आज मुख्यमन्त्री Pushkar Singh Dhami के निर्देश पर ‘’सरकार जानता के द्वार’’ कार्यक्रम के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी ने की ।

इस दौरान ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 55 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें से 42 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जबकि परियोजना निदेशक ने अधिकारियों को शेष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने के निर्देश दिए।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा 96 ग्रामीणों का परीक्षण किया। समाज कल्याण विभाग ने 30 लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। आधार सेवा केंद्र के माध्यम से 35 लोगों ने लाभ लिया। कृषि विभाग की ओर से 15 किसानों को कृषि उपकरण वितरित किए गए। जिला सैनिक कल्याण विभाग की ओर से 21 लाभार्थियों को योजनाओं से सम्बंधित आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराईं गयी। ज़िला आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भू-देव एप की जानकारी देने के साथ 50 से अधिक व्यक्तियों के मोबाइल पर इंस्टॉल करवाया गया।

See also  धामी सरकार पर साधा करन माहरा ने निशाना, किसान खुदकुशी केस को लेकर उठाए सवाल

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गणेश चंदोला, ज्येष्ठ प्रमुख देवराज रावत, ग्राम पंचायत बूंगा प्रधान नंदी देवी, उपजिलाधिकारी सोहन सिंह रांगड़ और जिला स्तरीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।