8 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

झंडा दिवस पर चमोली के स्वाड़ पहुंचे सीएम धामी

झंडा दिवस पर चमोली के स्वाड़ पहुंचे सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर सवाड़, जनपद चमोली में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सवाड़ पहुँचने पर क्षेत्रवासियों, पूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

उन्होंने ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को नंदा देवी राजजात के आयोजन के उपरांत BRO को सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ करने और ‘अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़’ को राजकीय मेला का दर्जा देने की घोषणा की। उन्होंने रामपुर तोर्ती को कुमाऊं क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को भी सरकार की प्राथमिकता बताया। मुख्यमंत्री ने थराली के तलवाड़ी तथा नंदानगर के लांखी क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण को स्वीकृति दिए जाने का भी उल्लेख किया।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने गंगोलीहाट में बन रही पार्किंग का लिया जायजा, काम में लापरवाही न बरतने के दिए निर्देश

सवाड़ स्थित सैनिक स्मृति संग्रहालय का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ‘अमर शहीद सैनिक मेला’ के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह स्वयं सैनिक परिवार से आते हैं। इस वीरभूमि में पहुंचकर उनके मन में अपने पिता द्वारा सुनाई गई अनेक वीरगाथाओं की स्मृतियाँ ताजा हो उठीं। उन्होंने कहा कि सवाड़ गांव के वीर जवानों ने सदैव राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अप्रतिम त्याग किया है, जिसकी पहचान पूरे भारत वर्ष में है।

See also  हरक सिंह रावत ने गुरुद्वारा पहुंचकर की सेवा, बयान के लिए मांगी सार्वजनिक माफी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना और रक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिले हैं। जहाँ एक समय भारत रक्षा उपकरणों के लिए विदेशों पर निर्भर था, वहीं अब भारत कई महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों का निर्यात करने वाले अग्रणी राष्ट्रों में शामिल हो चुका है। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत की सामरिक क्षमता, सैनिकों का साहस और स्वदेशी हथियार तीनों ने विश्व स्तर पर देश की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है।

राज्य की सामाजिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विकृतियों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं, ताकि देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है जिसने UCC को व्यावहारिक रूप से लागू किया है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने कनालीछीना में बच्चों के साथ स्कूल में खाया मिड-डे मील