15 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कल्याण के लिए एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष से सेवानिवृत्ति पर अब प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री को न्यूनतम ₹1,00,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ये फैसला कार्यकत्रियों की लंबे समय से चली आ रही मांग और उनके योगदान को सम्मान देने की दिशा में बड़ा कदम है। सोमवार को सचिवालय में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में इसके समेत कई अन्य निर्णय लिए गए।

इसके साथ ही “एकल महिला स्वरोजगार योजना” के अंतर्गत स्वीकृत 504 लाभार्थियों को जनवरी के प्रथम सप्ताह में धनराशि जारी करने के निर्देश दिए हैं। अन्य जनपदों के प्रस्तावों पर भी तेजी से कार्यवाही चल रही है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सुनीं लोगों की समस्याएं, अफसरों को दिए तेजी से समाधान के निर्देश

इस वर्ष “नंदा गौरा योजना” के अंतर्गत 45,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। पात्र लाभार्थियों को लगभग 15 जनवरी 2026 तक भुगतान जारी किया जाएगा।  आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पदों पर भी अब 88 रिक्त पदों के लिए प्रमोशन प्रक्रिया शीघ्र आरंभ होगी। इसके लिए विज्ञप्ति अगले सप्ताह जारी की जाएगी।  बैठक में विभागीय सचिव  चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक  बंशीलाल राणा , उपनिदेशक विक्रम सिंह, मोहित चौधरी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।