17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली के बैरांगना न्याय पंचायत में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम

चमोली के बैरांगना न्याय पंचायत में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का आज चमोली जनपद में शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत न्याय पंचायत बैरांगना में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां जनपद के 23 विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ इस दौरान यहां ग्रामीणों की ओर से दर्ज 162 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

See also  विजय दिवस पर पिथौरागढ़ में अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

बैरांगना न्याय पंचायत में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 23 विभागों के स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की जन उपयोगी योजनाओं और योजना में आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शिविर में ग्रामीणों की ओर से दर्ज शिकायतों में से 78.5 फीसदी शिकातयों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। जबकि 21.5 फीसदी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक विभाग की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

See also  साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर अहम बैठक

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद में 20 जनवरी तक जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से रोस्टर तैयार कर लिया गया है। जिसके तहत जनपद के 9 विकास खंडों में स्थित 40 न्याय पंचायतों में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों के सुचारु व सफल संचालन के लिए अधिकारियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अभिषेक गुप्ता, शिविर के नोडल अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी अंकित पांडे, जिला विकास अधिकारी केके पंत, उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, जल संस्थान के एई अरुण गुप्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

See also  विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि