आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत ने सुरेन्द्र सिंह वल्दिया निर्माणाधीन खेल मैदान, बैडमिंटन हॉल एवं शूटिंग रेंज का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता तथा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर एवं निर्धारित मानकों के अनुरूप पूर्ण किए जाएं, ताकि भविष्य में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर आयुक्त ने वहां मौजूद कोचों एवं खिलाड़ियों से संवाद स्थापित कर उनका परिचय प्राप्त किया तथा प्रशिक्षण व्यवस्था, संसाधनों और आवश्यकताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधुनिक खेल अधोसंरचना का विकास युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए सशक्त मंच प्रदान करेगा और इससे खेलों के प्रति रुचि एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा मिलेगा। आयुक्त ने कोचों से अपेक्षा की कि वे खिलाड़ियों को अनुशासन, नियमित अभ्यास और आधुनिक प्रशिक्षण तकनीकों के माध्यम से बेहतर मार्गदर्शन दें, जिससे खिलाड़ी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बन सकें। साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ प्रशिक्षण लेने पर वे जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हैं।

More Stories
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में सड़क निर्माण के लिए मंजूर किया बजट
मुख्य निर्वाचन अधिकारी की देहरादून में बैठक
जन जन कि सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों की शिकायतें सुनीं गईं