24 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम धामी के निर्देश पर थराली में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम

सीएम धामी के निर्देश पर थराली में जन जन की सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देश पर आज “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम के तहत थराली तहसील की न्याय पंचायत देवाल में बहुउद्देशीय जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने की। शिविर के दौरान ग्रामीणों ने 60 शिकायतें दर्ज कराई गई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने “जन जन की सरकार, जनता के द्वार” कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से आम जनता को अपने न्याय पंचायत स्तर पर ही सरकारी सेवाओं एवं समस्याओं के समाधान का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह प्रयास प्रशासन और जनता के बीच की दूरी को कम कर रहा है तथा पारदर्शिता एवं जवाबदेही को मजबूत कर रहा है।

See also  चमोली में भालू का आतंक, स्कूलों की टाइमिंग बदली गई

इस दौरान अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। क्षेत्रीय जनता ने सरकार की इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में अत्यंत उपयोगी बताया।  इस दौरान राज्य मंत्री बलवीर घुनियाल, ब्लॉक प्रमुख तेजपाल रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।