26 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अग्निवीर स्कीम के विरोध में कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग का हस्ताक्षर अभियान दो चरण में पूरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

अग्निवीर स्कीम के विरोध में कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग का हस्ताक्षर अभियान दो चरण में पूरा, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल

उत्तराखण्ड कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में प्रेस को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के तहत आयोजित प्रदर्शन रैली एवं हस्ताक्षर अभियान का दूसरा चरण कुमाऊं मंडल में विभिन्न क्षेत्रों रामनगर, हल्द्वानी, रानीखेत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, और जसपुर में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

उक्त कार्यक्रम की सफलता के संबंध में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में प्रेस के माध्यम से कर्नल आर. आर. नेगी द्वारा प्रेस को विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस पूर्व सैनिकों विभाग एव कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त स्थानों पर जाकर आम जनता से संवाद किया तथा केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों, विशेषकर अग्निवीर योजना के कारण युवाओं के भविष्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से जनता को अवगत कराया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा कहा गया कि भाजपा सरकार युवाओं को स्थायी रोजगार देने के बजाय अस्थायी और अनिश्चित भविष्य की ओर धकेल रही है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस जनता और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी तथा भाजपा की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच बेनकाब करती रहेगी।

See also  क्रिसमस की पूर्व संध्या पर कांग्रेस नेताओं ने देहरादून में बांटे कंबल

इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष रि. कर्नल आर. आर. नेगी ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेष काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व विधायक रणजीत रावत सहित कांग्रेस नेतागणों एवं कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रदेष कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन राजेन्द्र सिंह भण्डारी, कर्नल रि. मोहन सिंह रावत, कैप्टन बचन सिंह नेगी, कैप्टन सहदेव शर्मा, कैप्टन सुषान्त, सुबेदार बलवीर सिंह पंवार, कैप्टन खुषाल सिंह राणा,, गोपाल सिंह गडिया, सुबेदार धुलिया लाल, सुवेदार, एस. एस. नेगी आदि उपस्थित थे।