मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार भ्रष्टाचार के खिलाफ उत्तराखण्ड सरकार की मुहिम लगातार जारी है। इसी क्रम में विजिलेंस ने रुड़की सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. आभास सिंह को ₹20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। डॉक्टर मेडिकल रिपोर्ट बनाने के नाम पर रिश्वत मांग रहे थे।
बता दें कि डॉक्टर ने करीब 20 दिन पहले ही रुड़की के सिविल अस्पताल में ज्वॉइन किया था। डॉक्टर की ड्यूटी इमरजेंसी में लगी हुई थी। रिश्वत मांगने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की। जिसके बाद विजिलेंस ने पूरी योजना बनाकर ट्रैप की कार्रवाई की। डॉक्टर को तय रकम लेते ही विजिलेंस टीम ने दबोच लिया। विजिलेंस की इस कार्रवाई से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया।

More Stories
चमोली में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक
धामी सरकार पर साधा करन माहरा ने निशाना, किसान खुदकुशी केस को लेकर उठाए सवाल
बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद