उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन कैसी वेणुगोपाल हवाले से जारी एक बयान में आज बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष हरियाणा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों के साथ आगामी 13 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र जनपद में 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि पिछले दिनों कांग्रेस का जो संगठन सर्जन अभियान चला इसमें अधिकांश जिलों में नए अध्यक्ष चुने गए हैं ।
पार्टी हाई कमान ने इस संबंध में तय किया है कि हरियाणा और उत्तराखंड के तमाम जिला अध्यक्षों का 10 दिनों का लंबा प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाए जिससे कि आने वाले दिनों में इन राज्यों में जो सामाजिक राजनीतिक और आर्थिक चुनौतियां आ रही हैं उन चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए नए चुने गए जिला अध्यक्षों को वैचारिक स्तर से लेकर सांगठनिक स्तर तक हर तरह से सुसज्जित किया जा सके । धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के लिए प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक दिन के कार्यक्रम की स्वीकृति दी है जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।
धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर कुरुक्षेत्र की ब्रह्म सरोवर के निकट पंजाबी धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा । धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के आयोजन का दायित्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग को सोपा गया है जो हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ संबंध में बिठाकर इस प्रशिक्षण शिविर को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने के लिए संयुक्त प्रयास करेगी। धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर को जहां राहुल गांधी के मूल्यवान विचारों से विशेष लाभ मिलेगा वहीं पार्टी के कई अन्य शीर्ष नेता भी इस प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर कार्यकर्ताओं में विचारों की नई ऊर्जा को भरने का काम करेंगे।

More Stories
धामी सरकार पर साधा करन माहरा ने निशाना, किसान खुदकुशी केस को लेकर उठाए सवाल
बागेश्वर के गरुड़ में कांग्रेस का मशाल जुलूस, अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने की मांग, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहे मौजूद
सीएम धामी ने मृतक किसान सुखवंत सिंह के परिजनों से फोन पर की बात, इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा