11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, हरदा ने खुद बताया अब कैसी हालत है

पूर्व सीएम हरीश रावत की कार का एक्सीडेंट, हरदा ने खुद बताया अब कैसी हालत है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे में घायल हो गए और उन्हें आनन फानन में अस्पताल ले जाना पड़ा। हरीश रावत के साथ गाड़ी में सवार दूसरे लोग भी घायल हुए। हल्द्वानी से मंगलवार देर रात काशीपुर जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकरा गई।

इस घटना में हरीश रावत घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें काशीपुर के अस्पताल केवीआर में भर्ती कराया। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत बताई जा रही है। कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

आधी रात को हादसा

जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम को जोर का झटका लगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया हैं … जहां से डॉक्टरी परीक्षण के बाद सुबह 3 बजे पूर्व सीएम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

See also  पीएम के सुझावों पर अमल को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

हरीश रावत ने क्या कहा?

हादसे के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है और लिखा है “हल्द्वानी से काशीपुर को आते वक्त बाजपुर में मेरी गाड़ी थोड़ा सा डिवाइडर से टकरा गई तो थोड़े हल्के-फुल्के झटके लगे हैं, तो उसके लिए हॉस्पिटल में चेकअप करवाया और डॉक्टर्स ने सब ठीक बताया है और डिस्चार्ज कर दिया है। सोशल मीडिया में कुछ दोस्तों ने डाला है तो उससे कुछ लोग चिंतित होंगे, कोई चिंता की आवश्यकता नहीं है, मैं बिल्कुल ठीक हूं और मेरे सहयोगी भी सब ठीक हैं।”