नई टिहरी शहर में केमसारी टिन शेड और पिपली टिन शेड जहां लगभग 235 परिवारों को पुरानी टिहरी डूबने पर आननफानन में नितांत अस्थाई रूप से रातों रात तैयार किए गए टिन शेड आवंटित किए गए थे! किंतु ये परिवार आज तक स्थाई आवंटन नहीं पा सके । पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से अपने अपने आवंटित/रिहायशी/कब्जे के आधार पर इन टिन शेडो के स्थाई आवंटन/मालिकाना हक के लिए ये परिवार संघर्षरत है, और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है। इन प्रदर्शनकारियों को कांग्रेस नेता शांति प्रसाद भट्ट ने भी समर्थन दिया। शांति प्रसाद भट्ट ने प्रभावितों को निःशुल्क कानूनी पैरवी करने का भरोसा दिया है।
शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि यद्यपि मुझे उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है, कि टिहरी की विद्वान जिलाधिकारी/निदेशक पुनर्वास महोदया इन परिवारों की समस्या का स्थाई रूप से निराकरण शीघ्र कर देंगी।धरना स्थल पर शांति प्रसाद भट्ट, संतोष आर्य, मुर्तजा बेग,संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र खत्री, सुरेन्द्र घई, जमीर अहमद सहित इन परिवारों की महिलाएं उपस्थित रही।

More Stories
अंकिता भंडारी औश्र सुखवंत सिंह केस को लेकर गोदियाल का धामी सरकार पर हमला
सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में चिंतिन शिविर, सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश