30 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सीएम धामी रहे मौजूद

बीजेपी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, सीएम धामी रहे मौजूद

बीजेपी मुख्यालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी धामी और प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट की मौज़दगी में गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए सीएम धामी ने भरोसा दिलाया कि सुरक्षित और विकसित उत्तराखंड की मुहिम हर कीमत पर जारी रहेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमारे देश का गणतंत्र लगातार मजबूत हो रहा है।

बलबीर रोड स्थित पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में 77वाँ गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और समस्त कार्यकर्ताओं एवं प्रदेशवासियों को बधाई दी। अपने सम्बोधन में सीएम धामी ने कहा, अनगिनत लोगों ने प्राणों के बलिदान के बाद देश को आजादी मिली, उन सबको आज देश श्रद्धांजलि दे रहा है। इस मौके पर उन्होंने सर्वस्य बलिदान करने वाले राज्य आंदोलनकारियों को भी याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ऐसे तमाम बलिदानों के अनुरूप ही आज देश का गणतंत्र लगातार मजबूत हो रहा है। जब स्वतंत्रता मिली तो देश की विविधता और अनेकता को देखते हुए दुनिया को संदेह था कि भारत में गणतंत्र का भविष्य अच्छा नहीं है। लेकिन नागरिकों की निष्ठा, कर्मठता और समर्पित भाव से दिए योगदान से गणतंत्र खड़ा हुआ और पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रहा है। जिसकी एक बानगी है कि प्रदेश में भी अन्य राज्यों के दिवस और संस्कृतियों को सेलिब्रेट किया जाना भी है। पीएम मोदी के नेतृत्व में, ये देखकर बहुत खुशी होती है कि विकसित भारत के संकल्प को लेकर उत्तराखंड भी मन वचन से सहयोग कर रहा है। उसपर पीएम मोदी के 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड होगा शब्दों के चरितार्थ के लिए प्रत्येक राज्यवासी काम कर रहा है। हमने देश में सबसे पहले यूसीसी लागू किया और कल सफलतापूर्वक उसके एक वर्ष पूर्ण हो जाएंगे। मां गंगा द्वारा देश को जीवन एवं समृद्धि देने का उद्धरण देते हुए उन्होंने कहा, यूसीसी भी उसी तरह देश को एकसमान कानून के सूत्र में पिरोएगी। प्रदेशवासियों के विकास और कल्याण को लेकर जो भी संकल्प हमने लिए हैं, उन्हें सिद्धि तक हम पहुंचा रहे हैं। जैसे निर्यात तैयारी सूची में शीर्ष पर आए, सतत विकास में अग्रणी बने, रिवर्स पलायन में सफल हुए, प्रति व्यक्ति आय में रिकॉर्ड वृद्धि हुई, बजट एक लाख करोड़ के पार पहुंच गया,वित्तीय अनुशंसा प्रबंध में हम अग्रणी राज्य बने। इसी तरह जो भी कानून हम बना रहे हैं वो देश के अन्य राज्यों में नजीर बन रहे हैं।

See also  सीएम धामी ने सचिवालय में की समीक्षा बैठक

उन्होंने हाल में ही अमेरिका की एक एजेंसी की रिपोर्ट में हेट स्पीच में उन्हें नंबर वन बताए जाने का हवाला देते हुए कहा, दुनिया कुछ भी कहे लेकिन हमारी देवभूमि के देवत्व और बच्चों के सुरक्षित भविष्य को बनाए रखने के लिए हम रुकने वाले नहीं हैं। जो लोग जमीनों पर कब्जा कर डेमोग्राफी बदलने की मंशा रखते हैं, जो हमारी बच्चियों को टारगेट करना चाहते हैं, जो लालच देकर या जबरदस्ती से धर्मांतरण करने चाहते हैं, ऐसे सभी कालनेमियों के खिलाफ हमारी मुहिम जारी रहेगी।

इस अवसर प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट ने सभी प्रदेशवासियों एवं कार्यकर्ताओं को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए, विकसित राज्य से विकसित राष्ट्र निर्माण की मुहिम में जुटे रहने का आह्वाहन किया। वहीं संविधान रचयिता भारत रत्न डाक्टर भीम राव आंबेडकर और उनके अन्य सहयोगियों का आभार व्यक्त कर भावांजलि दी। कहा, उनके जीवन मूल्यों और बताए रास्ते पर आगे बढ़ते पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की भावना से काम कर रहे हैं। उन्होंने देश सेवा में जान न्योछावर करने वाले वीर जवानों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा, हमारी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की भावना अनुशार उत्तराखंड निर्माण कर रही है। प्रदेश आज ऐतिहासिक, साहसिक एवं नवाचार के निर्णयों से अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रहा है। वहीं उन्होंने कल यूसीसी के सफल एक वर्ष पूरे होने पर प्रदेशवासियों और सीएम धामी को भी बधाई दी

See also  अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का धरना, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के अपमान को लेकर आक्रोश, माफी की उठाई मांग