मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस लाइन में ₹ 53.43 करोड़ की लागत के पुलिस लाइन, प्रशासनिक भवनों, बैरकों एवं आवासीय भवनों का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण तथा उनकी आवासीय एवं अनावासीय सुविधाओं की पूर्ति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।
इस दिशा में आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु अगले तीन वर्षों में ₹100 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में भी अपने वित्तीय संसाधनों से जितना भी सम्भव होगा, उसके लिए बजट उपलब्ध कराती रहेगी तथा केन्द्रीय योजनाओं से भी पुलिस विभाग को अधिकतम बजट उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड पुलिस को एक आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस के प्रयासों की भी सराहना की।
दिवाली मेले का आगाज़
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपवा दीपावली मेले का शुभारंभ के पश्चात् मेले में लगाये गए स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए कहा कि आज महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
More Stories
पौड़ी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने लिया जायजा
धराली आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही तेजी से काम, सचिव आर राजेश कुमार खुद कर रहे मॉनिटरिंग
वित्त राज्य मंत्री से फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल ने की ये अहम मांग