उत्तराखंड में हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया है। अंसारी को 2 महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उनकी बाइपास सर्जरी की गई। उसके बाद से ही उनकी तबीयत में बहुत ज्यादा सुधार नहीं हुआ। 2 दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर सरवत करीम अंसारी को दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। सरवत करीम अंसारी ने 2022 चुनाव में कांग्रेस नेता काजी निजामुद्दीन को हराया था। उससे पहले 2012 से 2017 के बीच भी सरवत करीम अंसारी विधायक थे और उन्हें मंत्री का दर्जा भी मिला था। सरवत करीम अंसारी के निधन पर सीएम धामी ने भी शोक जताया है।
More Stories
डीएम स्वाति भदौरिया ने मरोड़ा गांव में सुनीं लोगों की समस्याएं
हरीश रावत ने दिल खोलकर की प्रीतम सिंह की तारीफ, बेटे के मुद्दे पर किया ओपन सपोर्ट
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार को लेकर अहम कदम उठाने की तैयारी