मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह अचानक राजभवन पहुंचे और राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही कैबिनेट विस्तार और फेरबदल की अटकलों ने फिर रफ्तार पकड़ ली। सियासी गलियारों में इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कैबिनेट में नये चेहरे शामिल किए जा सकते हैं। मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब धामी दिल्ली से लौटे हैं। दिल्ली में सीएम ने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तब से ही चर्चा है कि कैबिनेट के चार खाली पद भरे जा सकते हैं साथ ही विवादित मंत्रियों को हटाया जा सकता है ताकि सरकार की छवि से दाग हटाए जा सकें। हालांकि अब तक सरकार की ओर से कोई भी औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे उन नेताओं की धड़कनें जरूर बढ़ गई हैं जो कैबिनेट में हैं और जो कैबिनेट में आने का ख्वाब देख रहे हैं।
More Stories
मुख्य सचिव ने उत्तराखंड में सड़कों को लेकर की समीक्षा बैठक
बीआईएस के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी से की मुलाकात
धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद