22 November 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सीएम ने किया शिवभक्तों का स्वागत

सीएम ने किया शिवभक्तों का स्वागत

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार स्थित गंगा घाट में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से देवभूमि आए कांवड़ियों के चरण धोकर एवं सम्मान स्वरूप गंगा जल भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ कांवड़ यात्रा का संदेश भी दिया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हरिद्वार पूरे देश की श्रद्धा का केंद्र है। इस पवित्र जगह मां गंगा एवं भगवन भोलेनाथ का विशेष आशीर्वाद है। कांवड़ यात्रा को सुगम सुरक्षित बनाने के लिए सरकार कांवड़ियों का सहयोगी बनकर कार्य कर रही है। कांवड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य कैंप, शौचालय, पार्किंग, टीन शेड, विश्राम स्थल की पर्याप्त व्यवस्था की है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष व्यवस्थाओं को और अधिक सुधारा गया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी पिछले वर्ष की तुलना में बड़ी संख्या में कांवड़ियों के उत्तराखण्ड आने का अनुमान है। जिसके लिए शासन प्रशासन पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कांवड़ मेले के सुचारू प्रबंधन के लिए सामाजिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यों की भी सराहना की।

See also  पिथौरागढ़ में सेना की भर्ती के दौरान बदइंतजामी को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला